दिल्ली की मंडियों के विकास के लिए सरकार ने पारित किया 476 करोड़ 89 लाख का बजट : गोपाल राय

दिल्ली सचिवालय में गुरुवार को कृषि मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में मंडियों के विकास को लेकर डीएएमबी (दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड) और (एपीएमसी) के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई;

Update: 2022-04-15 07:25 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय में गुरुवार को कृषि मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में मंडियों के विकास को लेकर डीएएमबी (दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड) और (एपीएमसी) के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई। बैठक में इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में मंडियों के विकास को लेकर बोर्ड ने कुल 476. 89 करोड़ का बजट पारित भी किया है। बोर्ड द्वारा पारित किए गए बजट के बारे में कृषि मंत्री गोपाल राय ने बताया कि, इस बजट में लगभग 178.73 करोड़ रूपए एपीएमसी आजादपुर, 13.34 करोड़ रूपए फल और सब्जी मार्केट गाजीपुर, 13.96 करोड़ रूपए एफपी एंड ईएमसी गाजीपुर, 8 करोड़ रूपए फूल मंडी गाजीपुर,18.91 करोड़ रूपए एपीएमसी केशोपुर, 45.03 करोड़ रूपए एपीएमसी नरेला, 5.32 करोड़ रूपए एपीएमसी नजफगढ़ के लिए और 193.57 करोड़ रूपए डीएएमबी को आवंटित किए गए हैं।

कृषि मंत्री गोपाल राय ने बताया कि, टिकरी खामपुर थोक मंडी के निर्माण के साथ-साथ, फल और सब्जी मंडी और पोल्ट्री बाजार, गाजीपुर के विकास और गाजीपुर फूल मंडी के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए बजट में 303 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है। दिल्ली सरकार मंडियों के विकास, विस्तार और बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। यह सभी फैसले दिल्ली के किसानों की भलाई और मंडियों की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं।

किसान आजादपुर मंडी में अपनी सब्जियां एवं फल बेचने के लिए आते हैं और कई बार उनको 1 से 2 दिन तक रुकना पड़ता है। इसलिए सरकार किसानों को ऐसी ही परेशानियों से बचाने के लिए और साथ ही और भी बेहतर सुविधाएं देने के लिए किसान भवन के नवीकरण भी करेगी।

कृषि मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, मंडियों में हो रहे कामों पर निगरानी रखने हेतु दिल्ली की सभी मंडियों में सीसीटीवी कैमरे जल्द लगाने के भी निर्देश बोर्ड द्वारा जारी किए गए हैं। साथ ही उसकी एक्शन टेकेन रिपोर्ट मंत्रालय में भेजने का भी आदेश दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News