सरकार ने संसद की सुरक्षा व्यवस्था को व्यापक बनाने के लिए 9.21 करोड़ रुपए दिये

 सरकार ने संसद की सुरक्षा व्यवस्था को व्यापक बनाने और परिसर की एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के रखरखाव के लिए 9.21 करोड़ रुपए जारी किए हैं।;

Update: 2017-12-24 16:21 GMT

नयी दिल्ली। सरकार ने संसद की सुरक्षा व्यवस्था को व्यापक बनाने और परिसर की एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के रखरखाव के लिए 9.21 करोड़ रुपए जारी किए हैं।

गृह मंत्रालय एक अधिकारी ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस राशि का इस्तेमाल संसद और इसके आसपास लगे सुरक्षा उपकरणों के रख-रखाव पर खर्च किया जाएगा।

इस धन रशि से संसद में लगे सीसीटीवी कैमरे, नियंत्रण व्यवस्था, संसद में आने वाले लोगों और बाहर से आने वाले सामान के जांच की सुरक्षा प्रणाली, वाहनों की जांच के उपकरण और विस्फोटकों की जांच के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले उपकरणों को और बेहतर बनाया जाएगा।

. सुरक्षा की दृष्टि से संसद भवन अत्यंत संवेदनशील है और यह हमेशा आतंकवादियों के निशाने पर रहा है इसलिए इसकी सुरक्षा काफी अहम है।

आतंकवादियों ने 13 दिसंबर 2001 को फर्जी सुरक्षा पास का सहारा लेकर संसद परिसर में घुसकर हमला कर दिया था। सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े उन सभी पांचों आतंकवादियों को मार गिराया था।

इस हमले में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और संसद परिसर में काम करने वाला एक माली भी मारा गया था। इस हमले के बाद सरकार ने संसद की सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी कर दी थी और इसके लिए उच्च स्तरीय और नयी तकनीकी वाले सुरक्षा उपकरण लगाने के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। संसद परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, दिल्ली पुलिस और संसद के सुरक्षाकर्मियों के पास है।

 

Tags:    

Similar News