सरकार ने छोटे उद्योगों के उत्पादाें के निर्यात पर दिया बल

 सरकार ने रोजगार सृजन के लिए निर्यात नीति में बदलाव करते हुए छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने और भारतीय उत्पादों के नए बाजार तलाशने के प्रयासों को प्रोत्साहन देने पर बल दिया है।;

Update: 2017-12-10 13:16 GMT

नयी दिल्ली। सरकार ने रोजगार सृजन के लिए निर्यात नीति में बदलाव करते हुए छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने और भारतीय उत्पादों के नए बाजार तलाशने के प्रयासों को प्रोत्साहन देने पर बल दिया है।

सरकार ने विदेश व्यपार नीति में दीर्घकालिक परिवर्तन करते हुए कहा कि श्रम बहुल और छोटे उद्याेग क्षेत्रों से निर्यात पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि रोजगार अवसरों में वृद्धि की जा सके। इसके तहत सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए ‘ निर्यात में सुगमता’ सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। पारंपरिक उत्पादों और बाजारों में मौजूदा हिस्सेदारी को बरकरार रखा जाएगा, वहीं दूसरी ओर नए उत्पादों और नए बाजारों पर ध्यान दिया जाएगा। 

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित किया जाएगा। छोटे उद्याेगों की जरुरतों और क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए सहयोग किया जाएगा और बंदरगाहों तक माल परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं और निर्यात में विविधता लाने की जरूरत पर बल दिया गया है।

 

Tags:    

Similar News