सरकार ने 9100 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को दी मंजूरी
सरकार ने सशस्त्र सेनाओं को अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस करने की दिशा में कदम उठाते हुए आज 9100 करोड़ रूपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी
नयी दिल्ली। सरकार ने सशस्त्र सेनाओं को अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस करने की दिशा में कदम उठाते हुए आज 9100 करोड़ रूपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी।
The Defence Acquisition Council (DAC), chaired by Raksha Mantri
Smt. Nirmala Sitharaman, met in New Delhi today and accorded approval for the procurement of equipment for the Defence Forces valued at over Rs 9,100 crores. pic.twitter.com/0Wl5rdq1Qe
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में स्वदेशी आकाश मिसाइल सिस्टम की दो रेजिमेंट की खरीद, टी-90 टैंकों के लिए पानी के नीचे सांस लेने में मदद करने वाले उपकरण और दिशा निर्देशित हथियार प्रणाली विकसित करने को मंजूरी दी गयी।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार आकाश मिसाइल प्रणाली ‘देश से ही खरीदो’ श्रेणी में भारत डॉयनामिक्स लिमिटेड से खरीदी जायेगी। ये मौजूदा आकाश मिसाइलों का उन्नत संस्करण होगा। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित मिसाइल 360 डिग्री पर कहीं भी किसी भी दिशा में प्रहार करने में सक्षम होगी।