सरकार ने एनएससीएन के साथ संघर्ष विराम 1 वर्ष के लिए बढ़ाया
सरकार ने नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन) के दो गुटाें के साथ संघर्ष विराम एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-18 13:34 GMT
नयी दिल्ली। सरकार ने नेशनल सोशलिस्ट कौंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन) के दो गुटाें के साथ संघर्ष विराम एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में आज यहां बताया गया कि सरकार ने एनएससीएन के दो गुटों ‘आर’ और ‘एनके’ के साथ संघर्ष विराम की अवधि को एक वर्ष और बढ़ा दिया है।
यह इस वर्ष 28 अप्रैल से प्रभावी होगा। संघर्ष विराम की अवधि बढ़ाने पर सरकार की ओर से गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव सतेंद्र गर्ग और एनएससीएन - ‘आर’ की ओर से श्री तोशी लाेंगकुमार और इम्लोंगनुक्षी तथा एनएससीएन -‘एनके’ की ओर से श्री जैक जिमोमी ने हस्ताक्षर किए