तिहाड़ जेल में बंद शब्बीर शाह को लेकर सरकार का स्पष्टीकरण

सरकार ने स्पष्ट किया है कि अलगाववादी नेता शब्बीर शाह तथा जम्मू कश्मीर के अन्य कैदी स्वस्थ हैं और उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर गलत अफवाहें फैलायी जा रही है;

Update: 2019-02-25 00:08 GMT

नई दिल्ली। सरकार ने स्पष्ट किया है कि अलगाववादी नेता शब्बीर शाह तथा जम्मू कश्मीर के अन्य कैदी स्वस्थ हैं और उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर गलत अफवाहें फैलायी जा रही है।

गृह मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि जेल प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि शब्बीर शाह तथा जम्मू कश्मीर के कैदियों के साथ कोई अवांछित घटना नहीं हुई है।

मंत्रालय के अनुसार तिहाड जेल के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र परिहार ने कहा है कि शब्बीर शाह एक दम ‘स्वस्थ और अच्छा’ है। जम्मू कश्मीर तथा पाकिस्तान के कैदी भी जेल में स्वस्थ हैं। जेल अधिकारियों ने लोगों से मीडिया में चल रही फर्जी खबरों से सावधान रहने की अपील की है।

Full View

Tags:    

Similar News