सरकार ने महिलाओं को मोबाइल देकर उनका आत्मसम्मान बढ़ाया : रुपकुमारी चौधरी
संचार क्रांति योजना अंतर्गत विकासखंड के ग्राम गिरना, गोपालपुर एवं किशनपुर में संसदीय सचिव एवं बसना विधायक श्रीमती रुपकुमारी चौधरी मोबाइल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई
पिथौरा। संचार क्रांति योजना अंतर्गत विकासखंड के ग्राम गिरना, गोपालपुर एवं किशनपुर में संसदीय सचिव एवं बसना विधायक श्रीमती रुपकुमारी चौधरी मोबाइल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई। श्रीमती चौधरी ने मोबाइल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री मनरेगा मजदूर टिफिन योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत सुविधाएं तो दे ही रही है, लेकिन अब हमारी सरकार इससे ऊपर उठ कर कार्य कर रही है। ग्रामीण महिलाओं ने कभी कल्पना भी नही की होगी कि उनके हाथ मे कभी स्वंय का स्मार्टफोन मोबाइल होगा। लेकिन आज हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिलाओं को मोबाइल फोन देकर उनका आत्मसम्मान बढ़ाया है। आज ऐसा कोई व्यक्ति नही है, जिसे हमारी सरकार की किसी ना किसी योजना का लाभ नही मिल रहा हो। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित हितग्राही महिलाओं को श्रीमती चौधरी के करकमलों स्मार्टफोन मोबाइल का वितरित किया गया। मोबाइल वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।