मध्य प्रदेश में 17 से होंगे सरकारी कर्मचारियों के तबादले
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि सरकार ने वर्ष 2022 की तबादला नीति का अनुमोदन कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2022-09-06 23:17 GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि सरकार ने वर्ष 2022 की तबादला नीति का अनुमोदन कर दिया है और अब 17 सितंबर से तबादले होने लगेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई, इस बैठक में वर्ष 2022 की तबादला नीति को मंजूरी दे दी गई और तबादलों पर लगी रोक को भी हटाने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है, राज्य में अब 17 सितंबर से पांच अक्टूबर तक कर्मचारियों के तबादले होंगे।
ज्ञात हो कि राज्य के कर्मचारी लंबे अरसे से तबादलों पर लगी रोक हटने का इंतजार कर रहे हैं और सरकार ने अब तबादलों पर लगी रोक एक पखवाड़े के लिए हटाने का फैसला कर लिया है।