सरकार ही संसद चलने नहीं देना चाहती: गुलाम नबी आजाद

विपक्षी दलों ने सरकार पर बैंक घोटाले जैसे जनहित से जुड़े सवालों का सदन में जवाब देने से भागने आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह इन मुद्दों पर चर्चा कराने से बच रही है।

Update: 2018-03-20 17:40 GMT

नयी दिल्ली। विपक्षी दलों ने सरकार पर बैंक घोटाले जैसे जनहित से जुड़े सवालों का सदन में जवाब देने से भागने आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह इन मुद्दों पर चर्चा कराने से बच रही है इसलिए संसद नहीं चलने देने की साजिश कर रही है।

राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि आज सुबह समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, द्रमुक, झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित दस दलों के नेताओं की यहां बैठक हुई। बैठक में सभी दलों के नेता इस पर सहमत हुए कि एकजुट होकर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू के समक्ष अपनी बात रखें।

 आजाद ने कहा कि विपक्ष की तरफ से उन्होंने सभापति को बताया कि बैंक घोटाला, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने तथा कावेरी जल विवाद मुद्दे जनता को आंदोलित किए हैं और सब लोग इस पर संसद में चर्चा कराना चाहते हैं।

विपक्षी दल भी इन मुद्दों पर चर्चा कराने के साथ ही संसद की कार्यवाही शांतिपूर्ण चलने देना चाहते हैं ताकि जरूरी विधेयक पारित किए जा सकें। सभापति ने विपक्ष की तरफ से उन्हें अपनी बात रखने की अनुमति दी और उन्होंने अपनी चिंता से उन्हें अवगत कराया।
 

Tags:    

Similar News