सरकार दिव्यांगजनाें के कल्याण के लिए समर्पित : गहलोत

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने आज कहा कि सरकार ने दिव्यांगों के कल्याण के लिए कई कदम उठाएं हैं;

Update: 2019-11-14 01:53 GMT

नई दिल्ली। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने आज कहा कि सरकार ने दिव्यांगों के कल्याण के लिए कई कदम उठाएं हैं और इनके लाभों को निचले स्तर तक पहुंचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

श्री गहलोत ने यहां लाडली फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘सशक्त दिव्यांग – दिव्यांगजनों के लिए विशेष रोजगार मेले’में हिस्सा लिया। इस अवसर पर दिव्यांगजन अधिकारिता विभाग की सचिव श्रीमती शकुंतला डी. गामलिन भी उपस्थित थीं।

उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के प्रति समर्पित है तथा पिछले साढ़े पांच वर्षों के दौरान कई कदम उठाए गये हैं। दिव्यांगजनों से संबंधी अधिनियम देश भर के दिव्यांगजनों को सशक्त बनाता है तथा इसके तहत दिव्यांगजनों की श्रेणियों की संख्या सात से बढ़ाकर 21 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके कारण दिव्यांगजनों के लिए योजनाओं का दायरा बढ़ गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों को सभी सरकारी शिक्षा संस्थानों तथा सभी सरकारी नौकरियों में उचित आरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान दिव्यांगजनों ने सात गिनीज विश्व रिकॉर्ड कायम किए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News