सरकार ने की उधारी कटौती, 20,000 करोड़ रुपये

सरकार ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त उधारी के आकार में कटौती की गई है। सरकारी प्रतिभूति के जरिये महज 20,000 करोड़ रुपये की उधारी की राशि लेने का लक्ष्य रखा गया है;

Update: 2018-01-17 22:43 GMT

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त उधारी के आकार में कटौती की गई है। सरकारी प्रतिभूति के जरिये महज 20,000 करोड़ रुपये की उधारी की राशि लेने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले सरकार ने 27 दिसंबर को कहा था कि निर्धारित तिथि की प्रतिभूति के जरिये वित्त वर्ष 2017-18 में 50,000 करोड़ रुपये की उधारी बाजारी से ली जाएगी। 

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "राजस्व प्राप्तियों की प्रवृति व व्यय के तरीकों की समीक्षा करने पर यह आकलन किया गया कि सरकारी प्रतिभूतियों के जरिये महज 20,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उधारी राशि वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पर्याप्त होगी।"

वित्त मंत्रालय ने कहा, "सरकार ने पिछली तीन नीलामी में 15,000 करोड़ रुपये की उधारी स्वीकार नहीं की। बाकी 15,000 करोड़ रुपये की कमी आगामी सप्ताहों के अधिसूचित कार्यक्रमों में की जाएगी।" 

Full View

Tags:    

Similar News