सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध - भूपेंद्र
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज कहा कि राज्य सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है;
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज कहा कि राज्य सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसमें अवरोध बनने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
श्री सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा कि राज्य सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के मामलों में शीघ्र कार्रवाई कर आरोपपत्र संबंधित अदालतों में पेश किए गए। अदालतों में भी शीघ्र सुनवायी हुयी और दोषियों को फांसी की सजा दी गयी। उन्होंने आज मंदसौर जिले की अदालत द्वारा मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या के प्रयास के प्रकरणों में दो दोषियों को फांसी दिए जाने के समाचार के बाद कहा कि ऐसे मामलों में इस राज्य में दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने के प्रयास सार्थक हो रहे हैं।
श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ मंदसौर ही नहीं कटनी, उज्जैन, सागर, इंदौर, ग्वालियर और दतिया आदि जिलों की अदालतों ने इस तरह के मामलों में दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है और इस वजह से अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। गृह मंत्री ने कहा कि इस तरह के मामलों में पुलिस तत्काल आवश्यक और फारेंसिक सबूत भी जुटा रही है, जिससे अपराधियों के बचने की संभावना नहीं रहे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर देश में सबसे पहले दुष्कर्म संबंधी मामलों में दोषियों को मृत्युदंड की सजा का प्रावधान करने वाला विधेयक विधानसभा में पारित कराया है। ऐसा होने से भी इस तरह के मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में मदद मिली है।'