सरकार युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध: शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर देश के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि सरकार युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है।;
नयी दिल्ली । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर देश के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि सरकार युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है।
गृह मंत्री ने अपने ट्वीट संदेश में कहा , “ राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैं उन सभी खिलाड़ियों को सलाम करता हूँ जो अपने जुनून और कठिन परिश्रम से भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं”। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार खेलो इंडिया तथा फ़िट इंडिया जैसी पहल से न सिर्फ खेलों को बढ़ावा दे रही है बल्कि युवा प्रतिभाओं को संवारने के प्रति कटिबद्ध भी है”।
इससे पहले उन्होंने महान हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद को भी श्रद्धांजलि दी। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा , “मेजर ध्यान चंद एक महान खिलाड़ी थे, उन्होंने ओलंपिक मे तीन स्वर्ण पदक जीते और अपनी जादुई तकनीक से करोड़ों खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी प्रतिभा, उपलब्धियाँ और मातृभूमि के प्रति समर्पण हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे”।
मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को हुआ था। उनके सम्मान में हर साल 29 अगस्त का दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मे मनाया जाता है।