मजदूरों, कामगाराें की मदद के लिए सरकार कटिबद्ध : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 पर नियंत्रण के लिये लागू लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की;

Update: 2020-04-12 06:46 GMT

लखनऊ। सोशल डिस्टेसिंग को कोरोना से निपटने का सबसे कारगर तरीका बताते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों, श्रमिकों और कामगारों से अपने निवास स्थल पर ही बने रहने की अपील की और आश्वस्त किया कि सरकार उनकी पूरी सहायता करेगी।

श्री योगी ने शनिवार शाम अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 पर नियंत्रण के लिये लागू लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की और राहत समेत सभी जरूरी सामग्री और सुविधाएं सुलभ कराने के लिए टीम-11 को निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्टिंग में तेजी लाने के निर्देश देते हुये कहा कि प्रदेश में 12 लैब्स मौजूद हैं, जिनकी क्षमता 2350 टेस्टिंग प्रतिदिन की है। उन्होंने कमजोर और विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों, बच्चों और बूढ़ों को सीधे एल-2 हाॅस्पिटल में भर्ती करते हुए उनकी जांच कर इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाये जिसमं नर्सों, लैब टेक्निशियन, वाॅर्ड बाॅय तथा स्वीपर को भी शामिल करें।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों में चिन्हित हाॅटस्पाट क्षेत्रों को लेकर कहा कि इन हाॅटस्पाट इलाकों में केवल मेडिकल, सेनिटाइजेशन टीमों एवं डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों को ही आवागमन की अनुमति दी जाए जबकि क्षेत्रों में डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाए, ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा।

Full View

Tags:    

Similar News