सरकारी बस अनियंत्रित होकर घर में घुसी
गुजरात में महीसागर जिले के लूनावाडा क्षेत्र में आज एक सरकारी बस अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गयी जिसके बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-30 16:27 GMT
महीसागर। गुजरात में महीसागर जिले के लूनावाडा क्षेत्र में आज एक सरकारी बस अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गयी जिसके बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि मोणासा-लूनावाडा राजमार्ग पर अंबाजी से लूनावाडा जा रही एसटी बस तड़के अचानक अनियंत्रित होकर भठोडा गांव के निकट एक मकान की दीवार तोडकर अंदर घुस गयी और घर के पास की केबिन भी तोड़ दी।
सौभाग्यवश घर में कोई घायल नहीं हुआ और कोई जनहानि भी नहीं हुयी लेकिन बस के कुछ यात्रियों को मामूली चोट आयीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।