बिहार विकास मिशन के शासी निकाय ने विभागों को मिशन मोड में काम करने का दिया निर्देश
बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की बैठक मुख्यमंत्री और शासी निकाय के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई;
पटना। बिहार विकास मिशन के शासी निकाय की बैठक मुख्यमंत्री और शासी निकाय के अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। इस बैठक में सभी विभागों को मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव और बिहार विकास मिशन के सदस्य सचिव संजय कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावे कई अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी जुड़े।
बैठक के बाद जानकारी देते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि बिहार विकास मिशन से जुड़े विभिन्न विभागों कृषि, पशु एवं मत्स्य संसाधन, सहकारिता, जल संसाधन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, लघु जल संसाधन, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 'प्वाइंट प्रेजेंटेशन' के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी तथा उन्हें मिशन मोड में काम करने का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कृषि रोड मैप के अनुसार शेष बचे हुए कार्यों तथा फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर विशेष रूप से काम करने की आवश्यकता है। इसके अलावा दुग्ध प्रसंस्करण की क्षमता को बढ़ाने, महिला दुग्ध सहकारी समितियों की संख्या को बढ़ाने, कृषि उत्पादन बढ़ाने, देसी गाय की नस्लों को बढ़ाने, मछली उत्पादन में और अधिक वृद्धि करने सहित अन्य योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा, "हमें हर थाली में एक बिहारी व्यंजन के सपने को साकार करना है, इसके लिए पहल की जाए।"
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इन कार्यक्रमों को तेजी से पूरा करने के लिए विभागों को पूरी तत्परता एम प्रतिबद्धता के साथ काम करना होगा।