गोरखपुर : बेटी की हत्या करने वाला हैवान पिता पुलिस के चंगुल में

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के गोला क्षेत्र में दुष्कर्म में विफल रहने पर बेटी की हत्या करने वाले कलयुगी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-08-18 15:57 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के गोला क्षेत्र में दुष्कर्म में विफल रहने पर बेटी की हत्या करने वाले कलयुगी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) विपुल श्रीवास्तव ने आज कहा कि क्षेत्र के विशुनपुर राजा गांव निवासी जयप्रकाश गुप्त की पत्नी का छह वर्ष पूर्व निधन हो गया था और वह अपनी 20 वर्षीय पुत्री के साथ रहता था।

कुछ दिन पहले उसने पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध जताने पर पुत्री की गला दबा कर हत्या कर दी थी। अपराध छिपाने के लिए हैवान ने चाकू से गला काटकर सिर जिले के उरूवा थाना में फेंक दिया था। 

उन्होने कहा कि गांव के चौकीदार के तहरीर पर पुलिस ने शनिवार रात हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।
जय प्रकाश के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसकी निशानदेही पर बेटी का कंकाल एवं हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद हो गया है।

Full View

Tags:    

Similar News