गोरखपुर : मस्तिष्क ज्वर से चार बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में मस्तिष्क ज्वर से पीडित आज चार बच्चों की मृत्यु हो जाने से इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढकर 91 हो गई;
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में मस्तिष्क ज्वर से पीडित आज चार बच्चों की मृत्यु हो जाने से इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढकर 91 हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मस्तिष्क ज्वर से पीडित मरने वालों में कुशीनगर के दो तथा गोरखपुर और देवरिया जिले का एक-एक बच्चा शामिल है।
उन्होंने बताया कि पिछले एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीडित 291 रोगियों को बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया जिसमें से 91 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है।
मेडिकल कालेज में आज मस्तिष्क ज्वर से पीडित दो नये रागियों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जबकि इससे पीडित इस मेडिकल कालेज में 25 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
इस मेडिकल कालेज में उपचार के लिए आने वालों में गोरखपुर और बस्ती मंडल के सात जिलों के अलावा आजमगढ, बलिया, गोंडा, मऊ, गाजीपुर, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर, बदांयू समेत बिहार प्रान्त और पडोसी देश नेपाल का मरीज भर्ती हुआ है।