गोपालगंज : विदेशी शराब बरामद, 3 गिरफ्तार

बिहार में गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-07-03 12:32 GMT

गोपालगंज।  बिहार में गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने खजुरिया गांव स्थित पेड़ खजुरिया मार्ग पर छापा मारकर एक स्कार्पियों से 176 बोतल विदेशी शराब बरामद कर चालक असगर अली को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार चालक की निशानदेही पर खजुरिया गांव में एक ठिकाने से 824 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी । सूत्रों ने बताया कि इस दौरान शराब कारोबारी कंचन कुमार पटेल और अनूप कुमार पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
 

Tags:    

Similar News