गोपालगंज : बारात में शामिल 2 लोगों पर तेजाब से हमला
बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में कल देर रात बारात में शामिल दो लोगों पर तेजाब से हमला कर दिया गया जिसमें दोनों गंभीर रुप से झुलस गये;
गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में कल देर रात बारात में शामिल दो लोगों पर तेजाब से हमला कर दिया गया जिसमें दोनों गंभीर रुप से झुलस गये ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के दुबौलिया गांव से बारात मैरवा टोला में आयी थी। द्वार पूजा के बाद मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बारात में शामिल सबर अंसारी पर तेजाब से हमला कर दिया जिसमें अंसारी के अलावा जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी माधो गांव निवासी 16 वर्षीय भूषण पांडेय गंभीर रुप से झुलस गया।
सूत्रों ने बताया कि दोनों घायलों को कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बतायी जाती है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।