गोपालगंज:  जहरीली शराब पीने से 1 की मौत, 1 बीमार

  बिहार में गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य के बीमार होने का मामला प्रकाश में आया है ।;

Update: 2017-02-25 12:22 GMT

गोपालगंज।  बिहार में गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा एक अन्य के बीमार होने का मामला प्रकाश में आया है ।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बड़का साखे गांव का चौकीदार झगरु चौधरी के यहां 23 फरवरी की रात गृह प्रवेश में भोज का आयोजन किया गया था जिसमें खाना बनाने आये चार लोगों ने शराब पी थी ।

शराब पीने के बाद दो लोगों की स्थिति गंभीर हो गयी जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कल इसी थाना क्षेत्र के गुरमा गांव निवासी रमाकांत प्रसाद (32) की मौत हो गयी ।

सूत्रों ने बताया कि बीमार नायक प्रसाद ने आंख की रौशनी कम होने की बात कही है जिसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने नायक का खून का नमूना जांच के लिए भेज दिया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News