गूगल ने वैक्यूम क्लीनर के निर्माता का बनाया डूडल

 एक शताब्दी पहले हबर्ट सेसिल बूथ ने वैक्यूम क्लीनर का आविष्कार किया था, जिसकी स्मृति में गूगल ने बुधवार को ब्रिटेन के इस इंजीनियर की 147वीं जयंती पर डूडल बनाया है;

Update: 2018-07-04 23:40 GMT

नई दिल्ली। एक शताब्दी पहले हबर्ट सेसिल बूथ ने वैक्यूम क्लीनर का आविष्कार किया था, जिसकी स्मृति में गूगल ने बुधवार को ब्रिटेन के इस इंजीनियर की 147वीं जयंती पर डूडल बनाया है। डूडल के दो भाग हैं। बाईं तरफ एक आदमी 'पफिंग बिली' नामक बूथ की पहली डिजाइन से फर्श पर पड़ा कचरा साफ कर रहा है और दाईं तरफ एक घोड़ा गाड़ी खड़ी है। हालांकि, यह आज के वैक्यूम क्लीनर से बहुत अलग है। 

20वीं शताब्दी के अंत में सफाई की तकनीक में हवा भरने और मलबे को धक्का देना शामिल था, लेकिन बूथ को उलटा विचार आया- हवा खींचकर सफाई करने का। 

रेलवे कार में इस तकनीक का इस्तेमाल होते हुए देख उन्हें मन में एक विचार आया। यह देखने के लिए कि वह हवा खींचकर कितनी सफाई कर सकते हैं, उन्होंने अपने मुंह में रुमाल रखा और उसके जरिए हवा अंदर खींची। 

इससे प्रेरित होकर उन्होंने अपनी पहली डिजाइन 'पफिंग बिली' पर काम शुरू किया। 

बूथ ने 1903 में वैक्यूम क्लीनर कंपनी खोली और उनकी मशीन जल्दी ही हर घरों तक पहुंच गई। यहां तक कि ब्रिटेन के शाही घराने में उसका इस्तेमाल किया गया। 

बूथ का निधन 14 जनवरी, 1955 को हुआ था।

Full View

Tags:    

Similar News