सद्भावना मैच : अधिकारी इलेवन 9 विकेट से विजयी

जिला मुख्यालय के पं. चक्रपाणी शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में अधिकारी इलेवन एवं मीडिया इलेवन के मध्य  सद्भावना मैच खेला गया

Update: 2017-12-18 16:09 GMT

बलौदा बाजार।   जिला मुख्यालय के पं. चक्रपाणी शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में अधिकारी इलेवन एवं मीडिया इलेवन के मध्य  सद्भावना मैच खेला गया।

अधिकारी इलेवन के कप्तान वन मंडलाधिकारी  विश्वेश कुमार झा तथा मीडिया इलेवन के कप्तान नीरज बाजपेयी थे।  क्रिकेटर श्री सिंह एवं कलेक्टर श्री राणा ने टॉस कराया जिसमें मीडिया इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मीडिया इलेवन के टीम ने निर्धारित 10 ओवर के खेल में आल आऊट होकर 42 रन बनाये। अधिकारी इलेवन के नीरज शर्मा ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

अधिकारी इलेवन ने 9 विकेट से विजयी प्राप्त किया। सर्वाधिक रन बनाने वाले प्रेम निषाद को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। वही अधिक विकेट लेने वाले नीरज शर्मा तथा बेस्ट बल्लेबाज एवं बॉलर विश्वेश कुमार को घोषित किया गया। मैच के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल ने हास्यात्मक अंदाज में कमेन्ट्री कर दर्शकों का मनोरंजन किया। सद्भावना  मैच के दोनों टीमों के खिलाड़ियों को क्रिकेटर  आर पी सिंह एवं कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 


Full View

Tags:    

Similar News