सुधारों को लागू करने में मध्यप्रदेश की सक्रियता देखकर अच्छा लगा है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सुधारों को लागू करने में मध्यप्रदेश की सक्रियता देखकर अच्छा लगा है;
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सुधारों को लागू करने में मध्यप्रदेश की सक्रियता देखकर अच्छा लगा है।
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट के परिप्रेक्ष्य में यह टिप्पणी की है। प्रधानमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है 'सुधारों को लागू करने में मध्यप्रदेश की सक्रियता देखकर अच्छा लगा। इससे जहां लोगों को बहुत मदद मिलेगी, वहीं राज्य का भी तेजी से विकास होगा।'
इसके पहले शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्वीट में लिखा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विजनरी लीडर हैं, उनमें जनता की सेवा करने की ललक है और वे राष्ट्र के नवनिर्माण हेतु कुशलतापूर्वक जनहितकारी निर्णय लेते हैं।'
सुधारों को लागू करने में मध्य प्रदेश की सक्रियता देखकर अच्छा लगा। इससे जहां लोगों को बहुत मदद मिलेगी, वहीं राज्य का भी तेजी से विकास होगा। https://t.co/hpgiCcbWKa
शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की हालिया नीतियों के परिप्रेक्ष्य में लिखा है कि मोदी ने कोरोना की विषम परिस्थितियों के बावजूद आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का मंत्र दिया, जो उनकी जनता के कल्याण व विकास के प्रति तड़प और दूरदर्शिता दर्शाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत राज्यों को 2020 21 के लिए अतिरिक्त दो प्रतिशत जीएसडीपी की अनुमति दी गयी है। एक प्रतिशत पर आर्थिक सुधारों की शर्त जोड़ी गयी थी। अतिरिक्त ऋण की सुविधा से राज्यों को जनकल्याण के कार्य करने में मदद मिली और वे देश की अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में अधिक योगदान दे सके।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शी पहल से नागरिकों के 'ईज ऑफ लिविंग' में अभूतपूर्व सकारात्मक बदलाव आया है। उनके द्वारा बताए गए सुधारों में से मध्यप्रदेश ने तीन सुधार पूरी तरह लागू कर दिए हैं। चौथे सुधार का एक घटक लागू किया, जिससे एक प्रतिशत में से 0़ 90 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण का लाभ राज्य सरकार को मिलेगा। श्री चौहान ने श्री मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा कुशल नेतृत्व पाकर हम देशवासी धन्य हैं।