नर्सिंग की छात्राओं को अच्छा खाना न साफ पानी

मनेन्द्रगढ़ ! एक स्थानीय नर्सिंग स्कूल में हो रही असुविधाओं को लेकर वहां की कुछ छात्राओं ने महिला मोर्चा मंडल को लिखित में शिकायत करते हुए बताया है;

Update: 2017-02-18 23:31 GMT

महिला मोर्चा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की

मनेन्द्रगढ़ !  एक स्थानीय  नर्सिंग स्कूल में हो रही असुविधाओं को लेकर वहां की कुछ छात्राओं ने महिला मोर्चा मंडल को लिखित में शिकायत करते हुए बताया है कि हमें वहां तरह-तरह से प्रताडित किया जाता है। इस पर भाजपा महिला मोर्चा मनेन्द्रगढ मंडल अध्यक्ष बलवीर कौर कालरा के नेतृत्व में महिलाओं ने एक ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।  शिकायत में उल्लेख किया गया है कि ए.के.नर्सिंग स्कूल मनेन्द्रगढ में रह रही छात्राओं को प्रताडित किया जा रहा है। जिससे त्रस्त होकर छात्राओं द्वारा 16 फरवरी 2017 को मेन्द्रगढ थाने में शिकायत कि गई कि उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जाता, न ही पीने के लिए शुद्ध पेयजल दिया जा रहा, हॉस्टल बिल्डिंग में खिडकिया नहीं हैं , न ही सुरक्षित बाउण्ड्रीवाल ही है एवं बस्ती से दूर पूरी तरह खुले स्थान पर हॉस्टल निर्मित है। छात्राओं द्वारा पुलिस थाने में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा मनेन्द्रगढ को भी सूचना दिया गया। महिला मोर्चा मनेन्द्र्रगढ मंडल द्वारा छात्राओं के साथ बातचीत की एंव भयभीत छात्राओं के साथ हॉस्टल जाकर देखा तो वहां काफी अनियमितताएं पाई गई। जो सुरक्षा की दृष्टि से छात्राओं के रहने योग्य बिल्कुल नहीं है। वहां पर सुरक्षा गार्ड भी नहीं है। एक मात्र महिला कर्मचारी जो वार्डन, सफाईकर्मी, बावर्ची का कार्य देख रही है जो कि किसी भी कार्य में निपुण नहीं है। एवं छात्राओं व उनके अभिभावक से बहुत ही अभद्र तरीके से पेश आती है। उनसे मिलने भी नहीं दिया जाता एवं महिला मोर्चा की महिलाओं के साथ भी अभद्र तरीके से व्यवहार किया गया। आज जहां सारे स्तरों पर महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए, उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु विभिन्न अतुलनीय प्रयास किये जा रहे हैं। ऐसे में क्या इस तरह की घटना महिला अधिकारों का हनन करती नहीं लगती। भाजपा महिला मंडल की बलवीर कौर कालरा, हेमलता सोनी, मीनू सिंह, राधा देवी, ममता, मोती, रामवती समेत मंडल की सभी पदाधिकारियों के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष तपन मुखर्जी, अधि0 आशीष ंिसंह, इरशाद अहमद ने एसडीएम मनेन्द्रगढ से इस मामले में वैधानिक दायित्व ही नहीं अपितु नैतिक दायित्व मानकर एवं शीघ्र न्यायोचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।   
---

Tags:    

Similar News