गोण्डा: बालपुर - परसपुर मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में बालपुर - परसपुर मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गयी है जबकि दो अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-28 12:33 GMT
गोण्डा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में बालपुर - परसपुर मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गयी है जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि देहात कोतवाली के गोगिया गांव के पास कल देर रात हुई इस भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दुर्गा प्रसाद और उनका बेटा रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।