गोंडा:  करंट लगने से बालक की मौत

उत्तर प्रदेश मे गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसफार्मर के खुले बिजली के तारों से करंट लगकर झुलसने से एक बालक की मृत्यु हो गयी;

Update: 2017-03-30 11:55 GMT

गोंडा।  उत्तर प्रदेश मे गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र में ट्रांसफार्मर के खुले बिजली के तारों से करंट लगकर झुलसने से एक बालक की मृत्यु हो गयी। पुलिस के अनुसार टेढ़ी बाजार कटहरिया मोहल्ला निवासी लक्ष्मी नारायण गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र आकाश गुड्डूमल कल चौराहे के पास से जा रहा था।

सड़क के किनारे लगे ट्रान्सफार्मर के खुले बिजली के तार से फैले करेंट की चपेट में आ गया जिससे बुरी तरह झुलसकर पास के नाले में जा गिरा। आकाश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना से आक्रोशित व्यापारियों और भीड़ बिजली विभाग के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुये भरत मिलाप चौराहे पर एकत्र हो गयी और बिजली विभाग के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।

अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वसन उन्हें शांत कराया। उन्होने बताया कि मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया।

Tags:    

Similar News