गोल्फ : शिव कपूर सिंगापुर ओपन में 23वें स्थान पर रहे
भारतीय गोल्फ खिलाड़ी शिव कपूर ने चौथे दिन रविवार को तीन ओवर का स्कोर करते हुए एसएमबीसी सिंगापुर ओपन का अंत 23वें स्थान के साथ किया।;
सेंटोसा (सिंगापुर)। भारतीय गोल्फ खिलाड़ी शिव कपूर ने चौथे दिन रविवार को तीन ओवर का स्कोर करते हुए एसएमबीसी सिंगापुर ओपन का अंत 23वें स्थान के साथ किया। वहीं उनके हमवतन ज्योति रंधावा और गगनजीत भुल्लर संयुक्त रूप से 27वें स्थान पर रहे।
शिव ने कुल दो अंडर 282 (70-67-71-74) का स्कोर किया। वह रंधावा और भुल्लर से एक शॉट आगे रहे।
एक और भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन अटवाल ने दो ओवर 286 का स्कोर करते हुए संयुक्त रूप से 47वां स्थान हासिल किया। वहीं एस. चिक्का ने 289 के कुल स्कोर के साथ 60वां स्थान अपने नाम किया।
स्पेन के सर्जियो गार्सिया ने चौथे और आखिरी दिन तीन अंडर 68 का स्कोर करते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया। उनका चार दिन का स्कोर 14 अंडर 270 रहा। उन्होंने पहले दिन 66, दूसरे दिन 70, तीसरे दिन 66 और चौथे दिन 68 का स्कोर किया।