गोल्फ : ब्रिटिश ओपन में लाहिड़ी और शिव कपूर पर रहेंगी निगाहें

रॉयल बर्कडेल गोल्फ क्लब में गुरुवार से शुरू हो रहे ब्रिटिश ओपन में भारतीय पुरुष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी और शिव कपूर अच्छी शुरुआत के इरादे से उतरेंगे;

Update: 2017-07-20 11:36 GMT

साउथपोर्ट (इंग्लैंड)| रॉयल बर्कडेल गोल्फ क्लब में गुरुवार से शुरू हो रहे ब्रिटिश ओपन में भारतीय पुरुष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी और शिव कपूर अच्छी शुरुआत के इरादे से उतरेंगे।

लाहिड़ी पहले दो राउंड अमेरिका के वेसले ब्रायन और इंग्लैंड के एल्फेइ प्लांट के साथ खेलेंगे जबकि शिव अमेरिका के चार्ल्स होवेल और फ्रांस के माइक लोरेंजो-वेरा के साथ खेलेंगे। 

पिछले सप्ताह इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले लाहिड़ी का मानना है कि वह इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए मानसिक तौर पर पूरी तरह से तैयार हैं। 

एशियन टूर द्वारा जारी किए गए बयान में लाहिड़ी के हवाले से लिखा गया है, "मैं अपनी निगाहें अपनी विश्व रैंकिंग पर रखे हुए था। साथ ही मैं कितनी दूर जा सकता हूं, इस बारे में लगातार सोच रहा था। मैं आत्मविश्वास से भरा था। इसलिए इस सप्ताह खेलने के लिए मैं मानसिक तौर पर पूरी तरह से तैयार था। इसलिए मैं पिछले सप्ताह स्कॉटलैंड ओपन में खेला था।"

30 साल के लाहिड़ी इस टूर्नामेंट में पांचवीं बार उतर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि मैं अभी तक जितने भी ओपन टूर्नामेंट में खेला हूं उसमें से इसका ट्रैक शानदार है। जैसे-जैसे हालात मुश्किल होते जाएंगे चुनौती और बढ़ती जाएगी। मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं खुश हूं कि पिछले सप्ताह स्कॉटलैंड ओपन में खेला और कुछ अभ्यास कर सका।"

लाहिड़ी के लिए यह साल मिला जुला साबित हुआ है, लेकिन उनका मानना है कि वह धीर-धीरे चीजों को बेहतर कर रहे हैं। पीजीए टूर मेमोरियल टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल करना उनका इस साल का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

Tags:    

Similar News