सोना तस्करी मामला, माकपा नेता के पुत्र से पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने केरल में सोना तस्करी और बेंगलुरु में जब्त किये ड्रग्स को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सचिव बालकृष्णन कोडियारी के पुत्र बिनेश कोडियारी से पूछताछ की है।;

Update: 2020-09-10 15:58 GMT

कोच्चि । प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने केरल में सोना तस्करी और बेंगलुरु में जब्त किये ड्रग्स को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सचिव बालकृष्णन कोडियारी के पुत्र बिनेश कोडियारी से पूछताछ की है।

ईडी अधिकारियों ने हवाला कारोबार रोकथाम अधिनियम तक तहत बिनेश को बुधवार को पूछताछ के लिए तलब किया था और उससे 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

उल्लेखनीय है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हाल में बेंगलुरु में एक ड्रग्स तस्कर गिरोह को पर्दाफाश किया था और एनसीबी द्वारा इस दौरान गिरफ्तार किए गए तस्करों के साथ बिनेश के नजदीकी संबंध होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद ईडी ने उन्हें समन भेजा था।

Full View

Tags:    

Similar News