सोना - चांदी की कीमतों में उछाल

 नवरात्र की खरीदी के साथ रुपये की गिरावट से मूल्यवान धातुओं में हाजिर भाव मजबूती लिए रहे;

Update: 2018-10-14 11:24 GMT

इंदौर। नवरात्र की खरीदी के साथ रुपये की गिरावट से मूल्यवान धातुओं में हाजिर भाव मजबूती लिए रहे। सोना करीब 80 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 500 रुपये किलो महंगी बिकी।

इस बीच चांदी सिक्कों में जोरदार लिवाली बताई गई। कारोबार की शुरूआत में सोना 32125 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 32500 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में कारोबार की शुरूआत 38850 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन चांदी में 39025 रुपये प्रति किलो के स्तर पर सौदे हुए।

व्यापारियों के अनुसार सप्ताहांत सोना ऊंचे में 32550, नीचे में 32000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 39025 तथा नीचे में 38500 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। त्योहारी मांग से चांदी सिक्का मजबूती लिए रहा। सप्ताहांत इसमें सौदे 650 रुपए नग पर हुए। विदेशी बाजार में सोना 1221. 60 डॉलर तथा चांदी 14.60 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

Tags:    

Similar News