सोना 200 रुपये चमका, चांदी 750 रुपये चमकी
वैश्विक स्तर पर समीक्षाधीन अवधि में सोना हाजिर 11 डॉलर की बढ़त लेकर 1505 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-27 13:19 GMT
नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में रही तेजी के बल पर बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपये चमककर 39870 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा और इस दौरान चांदी 750 रुपये उछलकर 47750 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
वैश्विक स्तर पर समीक्षाधीन अवधि में सोना हाजिर 11 डॉलर की बढ़त लेकर 1505 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस दौरान दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 6 डॉलर चढ़कर 1501 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
आलोच्य अवधि में चांदी हाजिर 0.25 डॉलर की बढ़त के साथ 18.06 डॉलर प्रति औंस बाेली गयी।