सोना 175 रुपये, चांदी 200 रुपये टूूटी

ऊंचे भाव पर ग्राहकी कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई । सोना 175 और चांदी हाजिर 200 रुपए लुढ़क गई।;

Update: 2019-11-02 15:29 GMT

नई दिल्ली । ऊंचे भाव पर ग्राहकी कमजोर रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई । सोना 175 और चांदी हाजिर 200 रुपए लुढ़क गई।

कारोबारियों के अनुसार त्यौहारी मांग निकल चुकी है और सहलगी ग्राहकी ने अभी जोर नहीं पकड़ा है । गत दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में तेजी और डॉलर के मजबूत होने से घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुओं ने जोरदार छलांग लगाई थी,किंतु आज तेजी बरकरार नहीं रह पाई ।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को सोना 1514 डालर प्रति ट्राय औंस पर मजबूत रहा था जबकि चांदी में 18 डालर प्रति ट्राय औंस पर नरमी का रुख था ।

सोना स्टैंडर्ड 175 टूटकर 40 हजार रुपए से नीचे उतरा और 3970 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। कारोबार के दौरान विदेशों के नरम भाव के समाचार और औद्योगिक मांग कमजोर रहने से चांदी में भी 47900 रुपए पर 200 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई ।

शुक्रवार के कारोबार में सोना पांच सितंबर के बाद एक बार फिर 40 हजार के पार पहुंचा है, किंतु यह तेजी आज बरकरार नहीं रह पाई। पांच सितंबर को सोना 40,470 रुपये तक बोला गया था ।

Full View

Tags:    

Similar News