सोना 420 रुपये उतरा, चांदी 1475 रुपये फिसली
वैवाहिक सीजन के बावजूद वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओें में रही नरमी और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपया के मजबूत;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-08 16:44 GMT
नयी दिल्ली । वैवाहिक सीजन के बावजूद वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओें में रही नरमी और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपया के मजबूत होने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 420 रुपये टूटकर 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 1475 रुपये फिसलकर44,550 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह वहाँ सोना हाजिर 3.60 डॉलर लुढ़ककर 1,460 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 5.90 डॉलर गिरकर 1,464.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
आलोच्य सप्ताह के दौरान चाँदी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी नरम रही। चाँदी हाजिर 0.46 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट लेकर 16.54 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।