सोना 1060 रुपये उछलकर 38 हजार के करीब
विदेशों में सोने में रही जबरदस्त तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,060 रुपये की छलाँग लगाकर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 37,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-07 14:58 GMT
नई दिल्ली । विदेशों में सोने में रही जबरदस्त तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,060 रुपये की छलाँग लगाकर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 37,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया।
स्थानीय बाजार में पीली धातु पहली बार 37 हजार के पार पहुँची है। यह इस साल बजट के बाद से दूसरा मौका है जब यह एक दिन में एक हजार रुपये से ज्यादा चमकी है। इससे पहले छह जुलाई को इसमें 1,300 रुपये की तेजी देखी गयी थी। इसके अलावा 11 जुलाई को यह 930 रुपये और पांच अगस्त को 800 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल गयी थी। संसद में पांच जुलाई को पेश बजट के बाद से सोना 3,750 रुपये महँगा हो चुका है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में चाँदी आज 650 रुपये की मजबूती के साथ दो मार्च 2017 के बाद के उच्चतम स्तर 43,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।