सर्राफा बाजार: सोना 70 रुपये उछला;चांदी 455 रुपये फिसली
वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी और घरेलू मांग के समर्थन से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये की बढ़त के साथ 32,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया
नयी दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी और घरेलू मांग के समर्थन से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये की बढ़त के साथ 32,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। इस दौरान हालांकि औद्योगिक मांग में आयी तेज गिरावट से चाँदी 455 रुपये फिसलकर 38,945 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
वैश्विक बाजार में लंदन का सोना हाजिर 1.90 डॉलर की तेजी में 1,200.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.90 डॉलर चमककर 1,203.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.01 डॉलर की बढ़त में 14.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर 0.3 फीसदी मजबूत हुआ है जिससे पीली धातु की बढ़त सीमित रही। घरेलू बाजार पर डॉलर की तुलना में रुपये की गिरावट का असर है।