जन्माष्टमी की धूम के बीच सोना 39 और चांदी 45 हजार पार

देहरादून सर्राफा बाजार में पीली धातु सोना बीते कई सालों बाद एक हजार पचास (1050) रुपये के बड़े उछाल के साथ 24 कैरेट का भाव 39 हजार छह सौ रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।;

Update: 2019-08-24 16:43 GMT

देहरादून । श्रीकृष्ण जन्मोत्सव (जन्माष्टमी)की धूम के बीच देहरादून सर्राफा बाजार में पीली धातु सोना बीते कई सालों बाद एक हजार पचास (1050) रुपये के बड़े उछाल के साथ 24 कैरेट का भाव 39 हजार छह सौ रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसी तरह चांदी प्रति किलोग्राम 800 रुपये की बढ़त के साथ 45,800 रुपये हो गई।
सभी धातुओं की दरें इस प्रकार रहीं-
सोना 24 कैरेट- 39,600/- प्रति 10 ग्राम
चांदी - 45,800/- प्रति किलोग्राम
सोना 23 कैरेट - 37,600/- प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट(हॉलमार्क) - 36,600/-प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट(हॉलमार्क) - 31,650/-प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट(हॉलमार्क) - 24,900/-प्रति 10 ग्राम
चांदी - 450/- प्रति 10 ग्राम
चांदी सिक्का - 550/-प्रति 10 ग्राम

Full View

Tags:    

Similar News