विदेशी बाजारों की घटबढ़ से सोना और चांदी के भाव में आई नरमी

 बीते सप्ताह होलाष्टक रहने से उपभोक्ता खरीदी सीमित रही हालांकि विदेशी बाजारों की घटबढ़ से सोने तथा चांदी के भाव नरमी लिए रहे।;

Update: 2018-03-04 10:58 GMT

इंदौर। बीते सप्ताह होलाष्टक रहने से उपभोक्ता खरीदी सीमित रही हालांकि विदेशी बाजारों की घटबढ़ से सोने तथा चांदी के भाव नरमी लिए रहे।

व्यापारियों के अनुसार कारोबार की शुरूआत में सोना 31500 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 39400 रुपये प्रति किलोग्राम खुली। कारोबार के अंतिम दिन सोना 31390 रुपए प्रति दस ग्राम रहा यानि सप्ताहांत इसमें 110 रुपए की गिरावट हुई।

बाजार में हुए सौदों में सोना ऊपर में 31510 तथा नीचे में 31180 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। वहीं कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन चांदी 39275 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी यह प्रारंभ दिवस से 125 रुपए सस्ती बिकी।

व्यापार में चांदी ऊपर में 39475 तथा नीचे में 38800 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का 625 रुपए प्रति नग बिका।

आने वाले दिनों में शादी-ब्याह वाले परिवारों की पूछपरख का जोर रहेगा ऐसे में भावों में कमी के आसार कम है।

Tags:    

Similar News