सोना फिर 40 हजारी
विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 595 रुपये की छलाँग लगाकर 40,195 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। ;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-03 14:59 GMT
नई दिल्ली । विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 595 रुपये की छलाँग लगाकर 40,195 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।
सोने का यह 29 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। गत 29 अगस्त को यह 40,220 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था। हालाँकि, उसके बाद लगातार तीन कारोबारी दिवस इसमें गिरावट रही थी।
स्थानीय बाजार में चाँदी में भी तेजी रही। यह 270 रुपये चढ़कर 49,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी जो इसका रिकॉर्ड स्तर है। चाँदी के सिक्कों की कीमत भी 30 रुपये बढ़कर अब तक के उच्च्तम स्तर पर पहुँच गयी।