'डांस प्लस सीजन-3' से वापसी करने जा रहे हैं : रेमो डिसूजा​​​​​​​

विभिन्न रियलिटी शो में निर्णायक के रूप में नजर आ चुके दिग्गज कोरियोग्राफर और फिल्मकार रेमो डिसूजा का कहना है कि इस तरह के शो लोगों को अपनी प्रतिभा पूरी दुनिया को दिखाने का मौका देते हैं........;

Update: 2017-06-21 13:22 GMT

मुंबई। विभिन्न रियलिटी शो में निर्णायक के रूप में नजर आ चुके दिग्गज कोरियोग्राफर और फिल्मकार रेमो डिसूजा का कहना है कि इस तरह के शो लोगों को अपनी प्रतिभा पूरी दुनिया को दिखाने का मौका देते हैं और उनके बीच की दूरियों को कम करते हैं। 

रेमो जल्द ही 'डांस प्लस सीजन-3' से एक बार फिर निर्णायक के रूप में वापसी करने जा रहे हैं। 

उन्होंने अपने बयान में कहा, "भारत कला से लेकर संस्कृति और जीवनशैली से लेकर रहन-सहन जैसे सभी मामलों में विविधतापूर्ण है। उत्तर भारत में बैठकर इस बात को समझना मुश्किल है कि दक्षिण भारत में क्या हो रहा है।"

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अपने घरों में वातानुकूलित कमरों में बैठकर यह समझना बेहद मुश्किल है कि देश के गांवों में कौन सी प्रतिभा छिपी है, इसलिए रियलिटी शो महत्वपूर्ण होते हैं, जिसके जरिए प्रतिभाशाली लोग अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। 

रेमो के मुताबिक, "जब दर्शक टीवी पर लोक नृत्य की प्रस्तुति देखते हैं तो उन्हें इनके बारे में पता चलता है और वे इसकी सराहना करते हैं। कुछ पुरानी पीढ़ी के डांसरों और कोरियाग्राफरों को प्रतिभाशाली होने के बावजूद उनकी कला के बारे में लोग ज्यादा नहीं जान पाए और वे इसे नहीं दिखा सके। यह लोगों के बीच की दूरियां कम करता है।"

रेमो के अलावा स्टार प्लस के इस आगामी शो में शक्ति मोहन, धर्मेश येलांदे और पुनीत जे पाठक भी हैं। 

Tags:    

Similar News