धोबिया पहाड़ में भीषण आग

गिरिजाबंध नवागांव के धोबिया पहाड़ पर शनिवार सुबह से ही भीषण आग लगा हुआ है;

Update: 2018-05-22 11:36 GMT

कई पेड़ पौधे जलकर राख

रतनपुर। गिरिजाबंध नवागांव के धोबिया पहाड़ पर शनिवार सुबह से ही भीषण आग लगा हुआ है।  जिसकी सूचना  ग्रामीणों ने गांव के मुखिया के साथ वन विभाग को दिया है।

लेकिन सूचना के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौके पर 48 घंटा के बाद भी नहीं पहुंचा है। जिससे  सागौन के प्लांटेशन में  आग लगने से  कई पेड़ पौधे झुलस गए हैं वहीं कई छोटे-मोटे पेड़ जलकर राख हो गए हैं।

इस संबंध में  गिरजाबंध नवा गांव के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गिरजाबंध नवागांव के मोहल्ला  आवास पारा में धोबिया पहाड़ स्थित है जो कि 50 हेक्टेयर के आसपास में फैला हुआ है जहां सागौन का प्लान टेंशन वन विभाग के द्वारा पूर्व में किया गया था।

जिसे कि कुछ वर्षों पूर्व उसने इस  पहाड़ को वन विकास निगम को हैंडओवर कर दिया  है  द्य जहां इस पहाड़ में शनिवार सुबह 11 बजे से ग्रामीणों के द्वारा आग लगना बताया जा रहा है उनका कहना है कि आसपास के रहवासियों के द्वारा इस धोबिया पहाड़ पर आग लगाकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने इस मामले में पूर्व में भी उच्च अधिकारियों को शिकायत किया था लेकिन अधिकारियों ने जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की कार्रवाई कर मामले को दबा दिया है जिससे गिरजाबंध नवागांव के ग्रामीणों में आक्रोश है ।

Tags:    

Similar News