गोलकीपर मार्क बेटिनेली इंग्लैंड फुटबॉल टीम में शामिल

फुलहाम फुटबाल क्लब के युवा गोलकीपर मार्कस बेटिनेली को इंग्लैंड फुटबाल टीम में शामिल किया गया है;

Update: 2018-09-05 14:10 GMT

लंदन।  फुलहाम फुटबाल क्लब के युवा गोलकीपर मार्कस बेटिनेली को इंग्लैंड फुटबाल टीम में शामिल किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मार्कस को मिडफील्डर एडम लालाना के स्थान पर इंग्लैंड टीम में जगह मिली है। 

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड की टीम स्पेन और स्विट्जरलैंड के खिलाफ दो अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। 26 वर्षीय मार्कस को पहले टीम में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन एडम द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिली। 

मुख्य कोच गारेश साउथगेट की टीम का सामना स्पेन से वेम्ब्ले स्टेडियम में शनिवार को होगा और उसके बाद मंगलवार को वह लीसेस्टर के किंग पावर स्टेडियम में स्विट्जरलैंड से भिड़ेगी। 

Tags:    

Similar News