गोएयर का विशेष किराया 1,383 रुपये से शुरू
किफायती विमानन कंपनी गोएयर ने सोमवार को विभिन्न खंडों में विशेष किराए की घोषणा की, जिसके तहत हवाई टिकट सभी करों समेत 1,383 रुपये की कीमत से शुरू होती है;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-11 22:13 GMT
नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी गोएयर ने सोमवार को विभिन्न खंडों में विशेष किराए की घोषणा की, जिसके तहत हवाई टिकट सभी करों समेत 1,383 रुपये की कीमत से शुरू होती है।
विमानन कंपनी के मुताबिक, यह विशेष किराया 2018 में 10 जनवरी से लेकर 31 मार्च के बीच यात्रा करने के लिए है।
एयरलाइन ने कहा कि विशेष किराए वाली टिकटों की बिक्री उपलब्धता के आधार पर 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक की जाएगी।