गोवा उपचुनाव में मनोहर पर्रिकर जीते
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर सोमवार को पणजी विधानसभा उपचुनाव जीत गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-28 10:50 GMT
पणजी । गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर सोमवार को पणजी विधानसभा उपचुनाव जीत गए। पर्रिकर 4,803 वोटों से चुनाव जीत गए।
पर्रिकर को 9,862 वोट मिले हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के गिरिश चोडंकर को 4,803 वोटों से हरा दिया। गिरिश को 5,059 वोट मिले।गोवा सुरक्षा मंच के आनंद शिरोडकर 220 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।