गोवा सरकार ने कर्फ्यू की मियाद 26 जुलाई तक बढ़ाई
गोवा सरकार ने राज्य में लागू कर्फ्यू की मियाद 26 जुलाई तक बढ़ाये जाने की रविवार को घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2021-07-19 09:32 GMT
पणजी। गोवा सरकार ने राज्य में लागू कर्फ्यू की मियाद 26 जुलाई तक बढ़ाये जाने की रविवार को घोषणा की।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक ट्वीट में कहा, “ प्रदेशव्यापी कर्फ्यू समान पाबंदियों और राहत के साथ 26 जुलाई की सुबह सात बजे तक बढ़ाया जायेगा।”
राज्य सरकार ने गत नौ मई को प्रदेश में कर्फ्यू लगाया था और तब से इसे समयबद्ध रूप से बढ़ाया जा रहा था।
गोवा में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामलों की दर सबसे अधिक 51 प्रतिशत रही। आज यहां संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई।