गोवा सीएम ने गोवा में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को दक्षिण गोवा में वेलिंग के शांतादुर्ग देवस्थान परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-30 22:51 GMT
पणजी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को दक्षिण गोवा में वेलिंग के शांतादुर्ग देवस्थान परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की। सावंत ने भागवत से राज्य भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेट तनवडे सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ पार्टी के राज्य सचिव सतीश धोंड और आरएसएस के अन्य पदाधिकारियों के साथ मंदिर परिसर में मुलाकात की।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि भागवत शुक्रवार को गोवा पहुंचने के बाद से कई स्थानीय गणमान्य लोगों और धार्मिक समूहों के नेताओं से भी मिले।