गोवा के मुख्यमंत्री उपचार के लिए अमेरिका रवाना होंगें : सीएमओ
गोवा के मुख्यमंत्री मनाेहर पर्रिकर अग्नाशय की बीमारी के उपचार के लिए अमेरिका रवाना होंगें;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-07 00:02 GMT
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनाेहर पर्रिकर अग्नाशय की बीमारी के उपचार के लिए अमेरिका रवाना होंगें। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में आज बताया गया“ मुंबई के लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों की सलाह पर श्री पर्रिकर आज रात अमेरिका रवाना हो रहे हैं।”
गौरतलब है कि वह पांच फरवरी को मेडिकल चैकअप के लिए मुंबई गए थे अौर 15 फरवरी को मुंबई के एक अस्पताल में अग्नाशय के संक्रमण का उपचार किया गया।
वह मुंबई से 22 फरवरी को लौटे और राज्य विधानसभा में वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया था। इसके बाद 25 फरवरी को शरीर में पानी की कमी अौर निम्न रक्त चाप के चलते उन्हें गोवा मेडिकल कालेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक मार्च को अस्पताल से छुट्टी दी गई।