गोवा :शराब न देने पर बार में हवाई फायर,आरोपी गिरफ्तार

साउथ गोवा के लोकप्रिय बीच कोलवा में एक बार में शराब के और पैग देने से इंकार किये जाने पर हवा में गोलियां चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-09-04 11:29 GMT

पणजी। साउथ गोवा के लोकप्रिय बीच कोलवा में एक बार में शराब के और पैग देने से इंकार किये जाने पर हवा में गोलियां चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कोलवा थाना प्रभारी फिलोमेना डिकोष्टा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान वास्को निवासी मुबारक खान के रूप में की गयी है।

सोमवार को यहां के 49 बार एड रेस्टोरेंट में शराब के नशे मे धुत मुबारक ने और शराब की मांग की। बार प्रबंधन के इंकार किये जाने पर उसने अपनी बंदूक से हवा में गोलियां चलायी और वहां के कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों को धमकी दी। बार के प्रबंधक फेलिक्स फर्नांडीज की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News