गोवा : अखिल भारतीय हिंदू सम्मेलन में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग
गोवा में आयोजित छठे अखिल भारतीय हिंदू सम्मेलन में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग किये जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है
By : एजेंसी
Update: 2017-06-15 15:09 GMT
पणजी। गोवा में आयोजित छठे अखिल भारतीय हिंदू सम्मेलन में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग किये जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है।
आज यहां जारी बयान में कहा गया है कि केंद्र सरकार को सभी पाठ्यपुस्तकों से विकृत इतिहास के भाग को हटाने के लिये राष्ट्रीय इतिहास समिति का गठन करना चाहिये।
सम्मेलन में यह भी मांग की गयी कि पाठ्यपुस्तकों में प्राचीन भारतीय विज्ञान और अध्ययन को शामिल किया जाना चाहिए।