गोवा विधानसभा ना भंग होगी और ना ही मध्यावधि चुनाव होगा : भाजपा
गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि राज्य के मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ने संबंधी कुछ कांग्रेसी नेताओं के बयान लोगों में भ्रम पैदा करने का एक निरर्थक प्रयास है;
पणजी। गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कहा कि राज्य के मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ने संबंधी कुछ कांग्रेसी नेताओं के बयान लोगों में भ्रम पैदा करने का एक निरर्थक प्रयास है।
भाजपा की गोवा इकाई के महासचिव और दक्षिणी गोवा से सांसद नरेंद्र सवाईकर ने कहा, “गोवा के मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ने सबंधी कुछ कांग्रेस नेताओं के बयान और कुछ नहीं बल्कि लोगों में भ्रम पैदा करने का एक निरर्थक प्रयास है। गाेवा में मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा विकास का एजेंडा और इसके प्रभावी कार्यान्वयन से कांग्रेस आश्चर्यचकित हैं।”
उन्होंने कहा, “उपचुनावों के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस अपनी होने वाली हार से डरी हुई है। भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ना सिर्फ अपनी पांच वर्ष की अवधि पूरी करेगी बल्कि राज्य को एक सुचारू, विकास केंद्रित शासन भी देगी। गोवा में भाजपा लोगों काे आश्वस्त करती है कि ना ही गोवा विधानसभा भंग होगी और ना ही राज्य में कोई मध्यावधि चुनाव होगा।”
हाल ही में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता चंद्रकांत ‘बाबू’ कावलेकर ने आशंका व्यक्त की थी कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार राज्य विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर सकती है।